न्यूयॉर्क, 23 जनवरी (वीएनआई )| अमेरिका में तीन दिन से ठप पड़ा सरकारी कामकाज बहाल होने से सोमवार को अमेरिकी शेयरों में रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ कारोबार बंद हुआ। बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक में रिकॉर्ड मजबूती रही।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 142.88 अंकों यानी 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 26,214.60 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 22.67 अंकों यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 2,832.97 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 71.65 अंकों यानी 0.98 फीसदी की मजबूती के साथ 7,408.03 पर बंद हुआ। अमेरिकी सीनेट में सरकारी खर्च संबंधी विधेयक के अटकने की वजह से शनिवार से कामकाज ठप पड़ा था लेकिन अब फंडिंग का विधेयक पारित होने से यह संकट खत्म हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!