नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली से नजदीक नेशनल हाईवे 24 पर पानी के टैंकर ने टैंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। टेंपो में 13 लोग सवार थे।
एक जानकारी के अनुसार घटना एनएच 24 पर कल्याणपुरी के पास हुई, जहां तेज रफ्तार टैंपो ट्रैवलर और टैंकर की टक्कर हो गई। इस घटना में टैंपो ड्राइवर समेत तकरीबन आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गौरतलब है टैंपो ट्रैवलर में सवार लोग नैनिताल घूमने जा रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!