अमेठी, 04 जुलाई, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने केंद्र सरकार के बुलेट ट्रेन के प्रॉजेक्ट को आड़े हाथों लेते हुए कहा 'ये जो बुलेट ट्रेन है यह एक तरह से जादुई ट्रेन है, यह कभी नहीं बनने वाली । राहुल गांधी अमेठी में शक्ति प्रोग्राम लॉन्च कर रहे थे।
राहुल ने अमेठी में एक जनसभा में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन को बुलेट ट्रेन नहीं, बल्कि जादुई ट्रेन कहा जाना चाहिए, क्योंकि यह कभी नहीं चलने वाली। आगे उन्होंने कहा, 'अगर बुलेट ट्रेन कभी चलेगी तो वह कांग्रेस के शासन में ही चल सकेगी।' राहुल गांधी ने बुलेट ट्रेन के सामने आ रही बीजेपी सरकार के सामने चुनौतियों को देखते हुए तंज कसा है। गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट की राह में वहां के किसान चुनौती बने हुए है। किसानों ने बुलेट ट्रने के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण को हाई कोर्ट में चुनौती दे दी है। किसान जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया और मुआवजे को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। गुजरात के किसानों ने बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट के विरोध में 'खड़ेत संपर्क अभियान' नाम से अपने विरोध की शुरुआत कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!