दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर, (वीएनआई) अगले महीने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में हमला कर दिया। जिसमे एक पत्रकार की मौत हो गई जबकि दो जवान भी शहीद हो गए।
गौरतलब है कुछ दिन पहले राज्य के बीजापुर में भी नक्सलियों ने हमले में चार जवान शहीद हो गए थे। राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी।
एक जानकारी के अनुसार, दूरदर्शन की टीम किसी चुनावी कवरेज के लिए जा रही थे, इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर टीम पर हमला कर दिया। जिसमें डीडी के कैमरामैन अच्युतानंद साही की मौत हो गई, जबकि इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं। वहीं दो पुलिसकर्मियों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ भी हुई। वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा, 'इस समय वह मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं। हम उनके परिवार की देखभाल करेंगे। मैं ऐसे सभी मीडियाकर्मियों को सलाम करता हूं जो इस तरह के खतरनाक इलाकों में कवरेज के लिए जाते हैं।'
No comments found. Be a first comment here!