नई दिल्ली, 21 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित हो रहे लोगो को लेकर कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना काल में सरकार को जो करना चाहिए था वह नहीं किया, यही वजह है कि देश कोरोना लड़ाई में आत्मनिर्भर है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, कोरोना काल में सरकार की उपबल्धियां, फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- एमपी में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है।
गौरतलब है राहुल गांधी ने इससे पहले कहा था, भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है। 1. कोविद-19 टेस्ट पर बाधाएँ लगायीं और मृतकों की संख्या ग़लत बतायी। 2. जीडीपी के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की। 3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया। ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी।