नई दिल्ली 27 दिसंबर (वीएनआई) कजाकिस्तान के मांगिस्ताउ रेगिस्तान का एक अनूठा वीडियो इन दिनो वायरल हो गया है जिसमे एक ऊंट अपने मुंह और होंठों का इस्तेमाल करके टैंकर के नल को खोल कर पानी पीता है और अपनी प्यास बुझाता है अगर इसके बाद इसके बाद भी दिक्कत होती है या पानी इधर-उधर गिरता है तो ये ऊंट अपने लंबी गर्दन को हिलाकर उन पानी को पी भी लेता है।
है। चाहे वह इंसान हो या जानवर । इसमें प्यास भी बहुत लगती है। और ऐसे में वहां पानी की कमी तो होती ही है। और जब पानी की कमी हो और प्यास लगी हो तो इंसान कोई ना कोई इंतजाम तो कर ही लेता है।