नई दिल्ली, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती के मध्य प्रदेश में गठबंधन न करने के फैसले आज कहा कि उनके अलग होने से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की संभावनाओं पर बहुत फर्क नहीं पड़ेगा।
हालांकि राहुल गांधी ने मायावती के 2019 के आम चुनाव में साथ आने की उम्मीद भी जताई। राहुल गांधी ने आगे प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यदि सहयोगी दल इस पर सहमत होंगे तो जरूर।
राहुल गाँधी ने एक कार्यक्रम में कहा, मैं नहीं मानता कि बसपा के मध्य प्रदेश में गठबंधन न करने से हमें बहुत फर्क पड़ेगा।' राहुल ने कहा कि यह बेहतर होता यदि हम गठबंधन बनाने में सफल हो पाते। उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत की उम्मीद जताई। वहीं अगले साल पार्टी के सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री के सवाल को लेकर राहुल ने कहा विपक्षी पार्टियों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पहले बीजेपी को हराने का फैसला लिया है और उसके बाद प्रधानमंत्री को लेकर निर्णय लिया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि यदि सहयोगी दल उन्हें प्रधानमंत्री देखना चाहें तो? राहुल ने कहा, यदि वे चाहते हैं तो निश्चित तौर पर।'
No comments found. Be a first comment here!