नई दिल्ली, 17 सितम्बर, (वीएनआई) पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के हालात और प्रदेश के नेताओं को हिरासत में रखे जाने पर सरकार पर निशाना साधते हुए नेताओं की रिहाई की भी मांग की है।
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि जिस तरह से राष्ट्रवादी नेताओं को वहां राजनीति से दूर किया जा रहा है, ये आतंकियों के लिए जगह तैयार करेगा। ऐसे में सरकार इससे बाज आए। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, सरकार फारूक अब्दुल्ला जैसे राष्ट्रवादी नेताओं को किनारे कर रही है। ये एक राजनीतिक शून्य पैदा करेगा। राजनीति में ऐसे नेताओं के हटने से जो जगह खाली होगी, उसको आतंकी भरेंगे। इसके बाद कश्मीर का इस्तेमाल बाकी देश में ध्रुवीकरण के लिए का जरिया बन जाएगा। सरकार को कश्मीर में आतंकियों के जगह तैयार करना बंद करना चाहिए और सभी मुख्यधारा के नेताओं को रिहा करना चाहिए।
गौरतलब है जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने का बिल संसद में लाए जाने के बाद से ही प्रदेश के ज्यादातर नेता नजरबंद हैं या गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!