चंडीगढ़, 13 अक्टूबर, (वीएनआई) पंजाब विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक एच एस फुल्का ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है फुल्का ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी की घटनाओं में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सेवानिवृत्त डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने में राज्य सरकार की कथित नाकामी पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिया है। एच एस फुल्का ने कहा कि 'मैंने पंजाब विधानसभा के विधायक के पद से अपना इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष को ई-मेल के माध्यम से भेज दिया है।' वहीं विधानसभा अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने अभी इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया है। अगर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो विधानसभा में आप विधायकों की संख्या 19 रह जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!