नई दिल्ली, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस ने आज सीबीआई के अंदरखाने के विवाद को राफेल डील से जोड़कर देशभर के सीबीआई दफ्तरों पर हल्ला बोला।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में खुद मोर्चा सँभालते हुए कांग्रेस नेताओं के साथ मार्च करते हुए सीबीआई मुख्यालय तक गए और प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस ने राहुल समेत दूसरे विपक्षी नेताओं को हिरासत में लेकर लोधी रोड पुलिस स्टेशन ले गई, जहां बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
राहुल ने इस दौरान मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला और राफेल डील में अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे की जांच से बचने के लिए रातोंरात सीबीआई डायरेक्टर को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘चौकीदार’ को ‘चोरी’ नहीं करने देगी। राहुल गाँधी ने आगे कहा, हिंदुस्तान के हर इंस्टिट्यूशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रमण कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में पैसा डाला है। राहुल ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की बहाली की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर माफी मांगने को कहा।
No comments found. Be a first comment here!