नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) जर्मनी ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर यूएन में प्रतिबंध लगाने के लिए अब पहल की है।
जर्मनी ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की सूचि में डालने के लिए भारत का साथ दिया है। सूत्रों के अनुसार जर्मनी ने अन्य देशों से संपर्क किया है, ताकि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की सूचि में डाला जा सके। ऐसे में अगर जर्मनी अपने प्रयास में सफल होता है तो मसूद अजहर की 28 देशों में संपत्ति जब्त हो जाएगी और वह इन तमाम देशों की यात्रा नहीं कर पाएगा। गौरतलब है कि भारत काफी लंबे समय से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की मांग कर रहा है, लेकिन हर बार चीन यूएनएससी में वीटो पॉवर का इस्तेमाल करके मसूद अजहर के लिए सुरक्षा कवच बनता है। हालांकि जर्मनी के इस प्रस्ताव पर कोई रिजोल्यूशन नहीं आया है। वहीं यूरोपीय यूनियन के सभी 28 देशों के समर्थन के बाद ही यह प्रस्ताव पास हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!