मुंबई, 11 जुलाई (वीएनआई)। देश के शेयर बाजार में आज तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 499.79 अंकों की भारी तेजी के साथ 27,626.69 पर और निफ्टी 144.70 अंकों की तेजी के साथ 8,467.90 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 231.33 अंकों की तेजी के साथ 27,358.23 पर खुला और 499.79 अंकों या 1.84 फीसदी तेजी के साथ 27,626.69 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,647.48 के ऊपरी और 27,358.23 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 90.15 अंकों की तेजी के साथ 8,413.35 पर खुला और 144.70 अंकों या 1.74 फीसदी तेजी के साथ 8,467.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,475.25 के ऊपरी और 8,407.05 के निचले स्तर को छुआ।