नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों को खाद्य सुरक्षा के ढांचे को नष्ट करने वाला बताया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में इन कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली करने के दौरान कहा कि केंद्र सरकार जो नए कानून लाई है, उनसे वो खेती और खाद्य सुरक्षा के बने बनाए ढांचे को खत्म करना चाहते हैं। ये सीधा-सीधा किसानों पर आक्रमण है और इस आक्रमण को हम रोकेंगे और इन कानूनों के खिलाफ हम लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा, नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी खेती के ढांचे को तोड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढांचे को तोड़ दिया तो एक तरफ रोजगार नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा।
राहुल गाँधी ने आगे कहा, मोदी सरकार पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब ये कानून लेकर आई है। ये सरकार देश के कमजोर वर्गों पर, किसानों पर लगातार हमला कर रही है। इस हमले के खिलाफ हम पंजाब और हरियाणा के किसानों की लड़ाई में साथ खड़े हैं।
No comments found. Be a first comment here!