नई दिल्ली, 05 दिसंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 दिनों से किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नए कृषि कानून किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं बनाए गए हैं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा इन तीनों बिलों को हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा और काफी विचार विमर्श के बाद लाया गया था। इसके बाद सदन में भी तीनों कानूनों पर गहन चर्चा हुई, तब जाकर इन्हें लागू किया जा सका है। निर्मला सीतारमण ने आए है कि तीनों कृषि कानून किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए ही है।
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा। वित्तमंत्री ने आगे कहा कि हमारे कृषि मंत्री किसानों के साथ खुले मन से बातचीत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द कोई ना कोई समाधान निकल ही जाएगा। गौररतलब है किसानो के जारी प्रदर्शन को लेकर सरकार लगातार किसानों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।