नई दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के कारन जारी लॉकडाउन के दौरान पैदा हो रहे आर्थिक संकट के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस की रोकथाम में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर जीएसटी न ली जाए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कहा कि कोविड 19 से पूरा देश संक्रमित है और कांग्रेस उनसे लगातार मांग कर रही है कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण जीएसटी मुक्त किए जाएं। राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ जो लिस्ट साझा की उसके मुताबिक सैनिटाइजर पर 18% , मास्क पर 5%, हैंड वॉश पर 18%, डायग्नोस्टिक टेस्ट किट पर 5% जीएसटी लगता है। राहुल ने कहा कि इस वक्त इन चीजों की मांग बड़ी है। लोग इसे खूब खरीद रहे हैं। ऐसे में लोगों को राहत देते हुए इन चीजों से टैक्स हटाया जाना चाहिए।
गौरतलब है देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 17,656 पहुंच गए। वहीँ केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इसे रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!