नई दिल्ली, 21 नवंबर, (वीएनआई) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों का फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं जेएनयू के छात्रों के साथ आज डूसू के छात्र संयुक्त रूप से एचआरडी मंत्रालय तक मार्च निकालेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ट्वीट कर लिखा, 'डूसू ने जेएनयू को समर्थन देने का फैसला लिया है और गुरुवार को एचआरडी मंत्रालय तक मार्च निकाला जाएगा। ये उच्च शिक्षा की जंग है। सस्ती शिक्षा अधिकार है कोई विशेषाधिकार नहीं। वहीं जेएनयू प्रशासन ने आंदोलनकारी छात्रों से कक्षाओं में लौटने और शैक्षणिक गतिविधियों को सामान्य करने की अपील है। गौरतलब है बुधवार को जेएनयू के छात्रों के एक ग्रुप ने एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों के पैनल के साथ बैठक में मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही थी।
No comments found. Be a first comment here!