प्रतापगढ़, 05 मई, (वीएनआई) जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा से विधायक राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने पांचवें चरण के मतदान के दिन नजरबंद रखने का निर्णय लिया है। 6 मई को प्रतापगढ़ मतदान होगा।
उत्तरप्रदेश के कुंडा से वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने यह बड़ा एक्शन इसलिए लिया है क्योकि राजा भैया की छवि बाहुबली की मानी जाती है और मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। जिसकारण उन्हें लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान नजरबंद रखा जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!