नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई) भाजपा नेता और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से बैकों का एनपीए बढ़ा है।
इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने एनपीए यानि बैड लोन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने भारी-भरकम एनपीए के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं भाजपा ने रघुराम के बयान के बाद कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस की नीतियों की वजह से बैकों का एनपीए बढ़ा है। रघुराम राजन का बयान स्पष्ट रूप से साबित करता है कि एनपीए में वृद्धि के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी करदाताओं के पैसे को सैबोटाज करना चाहते थे।
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कहा कि आयकर विभाग जब सावधान होता है तो राहुल गांधी कोर्ट जाते हैं ताकि आयकर विभाग अपना काम न कर सके। 10 सितंबर को कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का नैतिक आधार पर पर्दाफाश हो चुका है। अगर इस आय और संपत्ति में कोई गड़बड़ी नहीं है तो राहुल जी इसकी जानकारी देने में संकोच क्यों करते हैं? क्या हिंदुस्तान में आज तक किसी ने ऐसा कोई उदाहरण देखा है कि कोई कंपनी किसी दूसरी कंपनी का 90 करोड़ का लोन खरीदे।
ईरानी ने आगे कहा कांग्रेस की अगुवाई में चली यूपीए सरकार के समय हुए कोयला घोटाला और विभिन्न लोन की वजह से ही बैंकिंग सेक्टर इस समय संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि, एक तरफ पीएम मोदी जी के नेतृत्व में गरीब से गरीब लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है और दूसरी ओर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की गतिविधियां जनता के सम्मुख आकर एक ही उदाहरण प्रस्तुत कर रही है कि गाँधी परिवार की मंशा खुद को सशक्त करने तक सीमित है। उन्होंने कहा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक ऐसी सरकार का नेतृत्व किया जिसने भारतीय बैंकिंग प्रणाली की जड़ पर हमला किया।
No comments found. Be a first comment here!