नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कटौती के मोदी सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा- लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने की बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेन्शनरों को मिलने वाले डीयरनेस अलाउंस में बढ़ोत्तरी को रोकने की घोषणा की है। जनवरी 2020 से डीए में बढ़ोत्तरी की जो घोषणा की गई थी, उस पर भी रोक लगा दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!