इस्लामाबाद, 04 मार्च, (वीएनआई) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वंय को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने कि मांग को लेकर कहा कि वह इस पुरस्कार के योग्य नहीं हैं।
गौरतलब है भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को जिस तरह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह कहते हुए रिहा करने का ऐलान किया कि यह पीस जेस्चर के तहत किया जा रहा है, जिससे कि भारत और पाक के बीच तनाव कम हो। उसके बाद इमरान खान को पाकिस्तान की ओर से नोबल का शांति पुरस्कार दिए जाने की मांग की जा रही है। वहीं पिछले हफ्ते पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाह हुसैन ने नेशनल एसेंबली में इमरान खान को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने का प्रस्ताव पेश किया था।
वहीं इमरान खान ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि मैं नोबेल के शांति पुरस्कार के लायक नहीं हूं। इस पुरस्कार का सही हकदार वह होगा जो कश्मीर मुद्दे का समाधान कश्मीर के लोगों किी इच्छा के आधार पर करे और मानवता के विकास और क्षेत्र की शांति के लिए काम करे।
No comments found. Be a first comment here!