नई दिल्ली, 08 जुलाई, (वीएनआई) कोरोना संकट के कारण देश की कमजोर होती आर्थिक स्थिति को लेकर केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा अर्थव्यवस्था को लेकर चेताने पर भाजपा ने मेरा मजाक उड़ाया था।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने गाँधी ट्विटर पर एक बैंकों और लोन की स्थिति पर एक लेख साझा करते हुए लिखा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग बर्बाद हो गए हैं। बड़ी कंपनियां भारी तनाव के दौर में हैं। बैंक भी संकट का सामना कर रहे हैं। मैंने एक महीने पहले ही कहा था कि आर्थिक मोर्चे पर एक सुनामी आने वाली है, हमें इस संकट से बचने के लिए इस ओर ध्यान देना होगा। तब मेरे बयान पर बीजेपी नेताओं और मीडिया ने इस पर सोचने और सवाल करने की जगह मेरी हंसी उड़ाई थी।
इससे पहले मंगलवार शाम को भी राहुल गाँधी ने आर्थिक चुनौतियों को लेकर हमला बोला था। उन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट के अनुमानों पर कहा कि सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन लाखों परिवारों को बबार्द करने वाला है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है राहुल गांधी कोरोना संकट और आर्थिक चुनौतियों को लेकर लगातार बोल रहे हैं। उन्होंने कोरोना को लेकर भी काफी पहले बोलना शुरू दिया था।