नई दिल्ली, 26 अप्रैल (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दिग्गज कांग्रेस नेता राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया। अशोक गहलोत को गुरुदास कामत की जगह राज्य का नया प्रभारी बनाया गया है। कामत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, महासचिव के रूप में गहलोत के साथ चार सचिव राजीव साटव, हर्षवर्धन सकपाल, वर्षा गायकवाड़ और जीतू पटवारी होंगे। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी के नए दल को गुजरात के मामलों को देखने की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं में सुधार की उम्मीद कर रही है और राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने में जुटी हुई है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य है.
गुजरात में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होना संभावित है.