नई दिल्ली, 03 जनवरी, (वीएनआई) राज्यसभा में आज राफेल के मुद्दे पर तीखी बहस हुई। इस मुद्दे पर अरुण जेटली के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला।
सुषमा स्वराज ने कहा इस सौदे को लेकर पूरे देश में कहीं कोई विवाद नहीं है, यह विवाद केवल कांग्रेस के दिमाग में है। वहीं इस पर कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे और उन्होंने कहा कि हम विदेश मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। इसके बाद कांग्रेस के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है। इससे पहले आनंद शर्मा ने पूछा था कि क्या सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2015 में फ्रांस यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात का ब्यौरा सार्वजनिक करेगी। उन्होंने कहा था कि यदि दोनों नेताओं की मुलाकात का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया जाए तो राफेल डील से जुडे विवाद की सच्चाई सामने आ जायेगी।
No comments found. Be a first comment here!