नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई) हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में जाने पहचाने नाम रवीश कुमार को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिलने के बाद राजनीती से लेकर अलग-अलग क्षेत्रो से मिल रही बधाईयों के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर व देश के जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार को सन 2019 का रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई। उम्मीद है कि देश का मीडिया जगत जनभावना के अनुरूप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होने की अपनी जिम्मेदारी निर्भीकता के साथ निभाकर देश व संविधान की सेवा करता रहेगा।
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को साल 2019 के 'रेमन मैग्सेसे' पुरस्कार से नवाजा गया है। रवीश कुमार रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले छठे भारतीय पत्रकार हैं। हिंदी टीवी पत्रकारिता में अहम योगदान के लिए रवीश कुमार को यह पुरस्कार दिया गया है। गौरतलब है रेमन मैग्सेसे अवार्ड को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है। रेमन मैग्सेसे अवार्ड एशिया के लोगों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!