नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतरिम बजट में किसानों को हर महीने 500 और साल में 6000 रुपए दिए जाने के फैसले को किसानों का अपमान करार दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि बजट में किसानों के लिए एक दिन के लिए मात्र 17 रुपए दिए जाने का फैसला किसानों का अपमान है। राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया है। गौरतलब है कि बजट 2019 में 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपए जो कि सीधे उनके खाते में दिए जाने का ऐलान किया है।
राहुल गांधी ने अंतरिम बजट के बाद ट्विटर पर लिखा प्रिय नमो, आपकी अक्षमता और अहंकार के 5 साल ने हमारे किसानों के जीवन को नष्ट कर दिया है। उन्हें एक दिन का 17 रुपए दिया जाना उन सभी चीजो का अपमान है जो कि वे खड़े हैं और काम करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!