नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बीती रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन होने के बाद आज शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं। वहीं दिल्ली और हरियाणा में दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर तमाम दिग्गज लोगों ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल को देखते ही रो पड़े। जबकि प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की आखें भी नम थीं।
No comments found. Be a first comment here!