नई दिल्ली, 13 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कोरोना वायरस लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए काफी गंभीर खतरा है। सरकार इसे बिलकुल भी गंभीरता से नहीं ले रही है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने ट्वीट कर लिखा, कोरोना वायरस एक बड़ी समस्या है, परेशानी को इग्नोर करना इसका उपाय नहीं है। अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी।' उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सरकार बेखबर पड़ी हुई है।
गौरतलब है इससे पहले राहुल गांधी ने बीते गुरुवार को ये आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की समस्या और अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर सो रहे हैं। गौरतलब है भारत में अभी तक वायरस के 75 मामलों की पुष्टि हो गई है। इनमें 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 16 मरीज इटली और एक कनाडा का है। जबकि कर्नाटक के कुलबर्गी में पहली मौत हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!