नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में न्यूनतम आय योजना वादा करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि उनकी पार्टी ने इस योजना के लिए आरबीआई के पूर्व चेयरमैन रघुराम राजन से भी सलाह ली हैं।
राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए न्यूनतम आय योजना को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करार देते हुए दावा किया कि वे देश से गरीबी को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है। भाजपा ने गरीबों को खत्म करने का काम किया, हम गरीबी को खत्म करेंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि न्यूनतम आय योजना के लिए उनकी पार्टी ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित दुनियाभर के प्रमुख अर्थशास्त्रियों से चर्चा की थी। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 6 महीने से कांग्रेस इसपर पर काम कर रही थी।
गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा वादा किया और कहा कि उनकी सरकार बनने पर देश के 20 फीसदी सबसे गरीब लोगों को न्यूनतम आय योजना के तहत हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया था कि इससे 5 करोड़ परिवारों और 25 करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा।
No comments found. Be a first comment here!