लंदन, 25 अगस्त, (वीएनआई) राहुल गाँधी ने अपने ब्रिटेन दौरे पर भारतीय छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का अगला चुनाव बीजेपी-आरएसएस बनाम विपक्ष होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी के बाद अपने ब्रिटेन दौरे पर लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के भारतीय छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 के चुनाव बीजेपी-संघ बनाम पूरे विपक्ष की लड़ाई होगी। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उनकी योजनाओं पर सवाल उठाए और कहा कि भारत में रोजगार की समस्या एक बड़ा संकट है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में हर रोज सिर्फ 450 नौकरियां दी जा रही हैं। देश में नौकरी का संकट एक बड़ी समस्या है, लेकिन मोदी सरकार इसे मामने से इंकार कर रही है।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत में सामाजिक न्याय तभी संभव हो सकता है जब यहां की लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत किया जाए। राहुल ने कहा कि भारत का विकास यहां के हर व्यक्ति के त्याग के कारण संभव हुआ है, ऐसे में किसी भी इंसान को यह नहीं लगना चाहिए कि उसकी आवाज नहीं सुनी जा रही है। राहुल ने कहा कि मैंने खुद हिंसा झेली है, इसलिए मैं उसकी पीड़ा को समझता हूं और मैं किसी भी व्यक्ति पर हिंसा की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष की प्राथमिकता है कि देश में किसी भी तरह के जहर को फैलने से रोका जाए।
No comments found. Be a first comment here!