नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय के एक आदेश में देश में सभी दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति के बीच दिल्ली सरकार ने इस आदेश को अभी लागू नहीं किया है।
एक जानकरी के अनुसार दिल्ली सरकार इस मामले में 27 अप्रैल को एक उच्चस्तरीय बैठक करेगी। वहीं हालात की समीक्षा के बाद ही दिल्ली सरकार दुकानों को खोलने पर फैसला लेगी। गौरतलब है दिल्ली में अभी तक 2500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिस वजह से सरकार मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाह रही है।
गौरतलब है केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बीते शुक्रवार को दुकानों को खोलने को लेकर एक आदेश जारी किया। वहीं आदेश के अनुसार सभी दुकानों का सशर्त खोलने की इजाजत दी गई। दुकानों में केवल 50 फीसदी स्टाफ ही काम कर सकेगा। इसके साथ ही मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा
No comments found. Be a first comment here!