नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने 54 रन से जीत दर्ज़ करते हुए दो टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3/17 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
2. भारतीय टीम के स्पिनर आर आश्विन ने कहा कि हरभजन को देख मैं स्पिनर बना, मैं शुरू में ओपनर था और पेस बोलिंग करता था। साथ ही उन्होंने हरभजन के साथ मतभेद की अटकलों को ख़ारिज किया।
3. पूर्व भारतीय कप्तान और राजस्थान टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने आईपीएल से चेन्नई और राजस्थान के निलंबन के बाद कहा कि इस फैसले से युवा खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा, साथ ही उन्होंने कहा यह निराशाजनक है कि एक या दो लोगो की हरकतों की वजह से इतने सारे लोगो पर असर पड़ता है।
4. पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन की वजह से उनपर 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।
5. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 566/8 रन पर घोषित की, जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 85/4 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे दिन स्मिथ ने 215 रन बनाकर दोहरा शतक बनाया।
6. डेविस कप एशिया ओसियाना ग्रुप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कल खेले गए मुकाबले में भारत की तरफ से सोमदेव बर्मन की माइकल वीनस के हाथो 6-4, 6-4, 3-6, 3-6, 1-6 से हार के बाद, युकी भामरी ने जोस स्टेथम को 6-2, 6-1, 6-3 से हराकर भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई।
7. प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सत्र आज से मुंबई में शुरू होगा, इस टूर्नामेंट में भाग ले रही 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले खेले जायेंगे। पिछले वर्ष प्रो कबड्डी के पहले सत्र की विजेता जयपुर पिंक पेंथर थी।