उत्तर प्रदेश के चुनावी महाभारत मे राहुल ने पूछा-'पीएम ने मेरे सवालो का जबाव नही दिया, सवाल पूछने वालो का मजाक उड़ाया, यह अंदाज़-ए-गुफ्तगू क्या है.'

By Shobhna Jain | Posted on 22nd Dec 2016 | राजनीति
altimg
बहराइच,२२ दिसंबर (वी एन आई) उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावो की आहट के बीच आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उनके सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं और सवाल पूछने वालो का मज़ाक उड़ा रहे है.उन्होने मिर्ज़ा ग़ालिब का शेर पढ़ा और कहा 'हर एक बात पे कहते हो कि तू क्या है...तुम्हीं कहो कि यह अंदाज़-ए-गुफ्तगू क्या है.' गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कल गुजरात की एक जन सभा मे आरोप लगाया था कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने सहारा और बिरला समूहों से कथित तौर पर पैसे लिए थे और इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अगस्ता वेस्टलैंड जांच से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया जिसमें कांग्रेस नेताओं और 'परिवार' का नाम आ रहा है.्कल के ही आरोपों को आज बहराइच के रैली में राहुल गांधी ने दोहराते हुए कहा कि 'सवाल यह है कि पीएम ने भ्रष्टाचार किया या नहीं. आप मेरा जितना मज़ाक उड़ाना चाहते हो उड़ाओ लेकिन आप देश के युवाओं और मेरे सवालों का जवाब दो. मोदी जी ये सवाल मैंने आपसे नहीं पूछे, ये सवाल हिंदुस्तान के युवाओं और गरीबों ने आपसे पूछे हैं. आज यहा जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए आरोपों को एक बार फिर मंच से दोहराया और कहा कि नोटबंदी का फैसला कालेधन के खिलाफ नहीं था, ये हिंदुस्तान के गरीब लोगों के खिलाफ था. उन्होंने सवाल उठाया कि बैंकों की लाइन में क्यों कोई अमीर व्यक्ति नहीं दिखाई दिया. ये सारे अमीर आदमी बैंक के पीछे दिखाई देते हैं, लाइन में सामने नहीं आते. राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र के वायदे पर अब लोगों को यकीन नहीं रहा.लोग कहते है कि हमारे एकाउंट में 15 लाख रुपये नहीं आये ना ही उन्होंने कालेधन को रोकने के लिए कुछ किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का आपका फैसला बिलकुल गलत है. इससे आम लोग परेशान हैं. राहुल ने कहा कि मोदी जी कैशलेस की बात करते हैं, लेकिन आम जनता बिना कैश के कुछ नहीं कर सकता. आम जनता और गरीब आदमी कैशलेस ट्रांजेक्शन नहीं करता और नोटबंदी से वह बहुत परेशान है. लेकिन आपने उनकी समस्याओं को नहीं समझा. घर की महिलाओं ने जो पूंजी जमा की थी, उसे आप ने आग के हवाले कर दिया और उन्हें कष्ट भोगने के लिए विवश कर दिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि इस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश में आदिवासियों के जल, ज़मीन और जंगल छीनने का काम करती है . रैली में गांधी ने एक बार फिर विजय माल्या का नाम उछाला और कहा कि 'कितने काले धन वालों को पीएम ने जेल में डाला. ललित मोदी और माल्या को भगा दिया गया जो लंदन में बैठकर ट्विटिंग कर रहे हैं.'वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india