नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संस्कृत का एक श्लोक लिखते हुए उनके दिखाए रास्ते के लिए इंदिरा गांधी को धन्यवाद भी दिया। राहुल ने लिखा, 'असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय... असत्य से सत्य की ओर, अंधेरे से प्रकाश की ओर, मृत्यु से जीवन की ओर... शुक्रिया दादी, आपने मुझे इन शब्दों का सही अर्थ समझाया और इन शब्दों के साथ जीना सिखाया। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली में इंदिरा गांधी की समाधि 'शक्ति स्थल' पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 31 अक्टूबर 1984 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से लेकर मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से लेकर अक्टूबर 1984 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। इंदिरा गांधी देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।
No comments found. Be a first comment here!