अहमदाबाद , 12 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में लगातार गहराते जा रहे सियासी संकट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है।
मानहानि के एक मामले में सुनवाई के लिए अहमदाबाद पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, भाजपा पैसों की ताकत का इस्तेमाल करके प्रदेश की सरकारों को गिरा रही है। उन्होंने कहा आपने यह गोवा में देखा, उत्तर पूर्व में देखने को मिला। अब वे यही कर्नाटक में भी करना चाह रहे हैं। गौरतलब है अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने आज राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी। अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अजय पटेल की ओर से यह आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था।
No comments found. Be a first comment here!