नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गाँधी ने आज श्रीनगर स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए जम्मू कश्मीर पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम मांग करते हैं कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य के तौर पर फिर से बहाल किया जाए और प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराया जाए। राहुल गांधी ने कहा कि हमारा परिवार दिल्ली में रहता है, लेकिन इससे पहले वह इलाहाबाद और उससे भी पहले कश्मीर में रहता था। मैं भी कश्मीरियत में भरोसा रखता हूं, उसका कुछ हिस्सा मेरी नसो में भी है। हमने कश्मीर मसले को सुलझाने की दूसरे तरह से कोशिश की, हमने इसे प्यार और लोगों से साथ बातचीत करके सुलझाने की कोशिश की थी। लेकिन भाजपा ने हमारे अच्छे कामों को रौंद दिया। हमे पता है कि जम्मू कश्मीर के लोग दुखी हैं, मैं प्यार और आपसी समझ का रिश्ता चाहता हूं। मैं आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा और तबतक आपके साथ लड़ूंगा जबतक आपको पूर्व राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता है। मैं जम्मू कश्मीर और लद्दाख का दौरा कर रहा हूं, यह सिर्फ एक शुरुआत है। दो साल पहले मुझे एयरपोर्ट पर रोक दिया गया गया था, लेकिन मैं बार-बार यहां आऊंगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल के जरिए दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया था, जिसके बाद 30 अक्टूबर से जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए थे। साथ ही आर्टिकल 370 को खत्म करके जम्मू कश्मीर को संविधान में प्राप्त विशेष दर्जे को भी समाप्त कर दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!