नई दिल्ली, 06 नवंबर, (वीएनआई) पिछले कई दिनों से लदाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी गतिरोध के बीच आज दोनों देशो के बीच आंठवें दौर की कोर कमांडर वार्ता होने वाली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की तरफ से14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन वार्ता का नेतृत्व करेंगे। ले. जनरल मेनन ने अक्टूबर में इस कमान की जिम्मेदारी संभाली है। पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी की तरफ से मेजर जनरल लियू लिन एक बार फिर समझौते का प्रस्ताव लेकर हाजिर होंगे। वहीं चुशुल-मोल्डो में होने वाली इस मीटिंग में भारत ऐसी कोई भी शर्त नहीं मानेगा जो एकतरफा होगी। जबकि इस बात की भी पूरी आशंका है कि एक बार फिर यह मीटिंग आज बेनतीजा ही खत्म होने वाली है।
गौरतलब है दोनों देशों के बीच पिछले छह माह से पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर टकराव जारी है। वहीं इस वार्ता के जरिए एक बार फिर टकराव को खत्म करने की कोशिशें की जाएंगी। इससे पहले 12 अक्टूबर को दोनों देशों की सेनाओं के कोर कमांडर चुशुल में मिले थे। लेकिन हर बार की तरह वह बातचीत भी बेनतीजा खत्म हो गई थी।