नई दिल्ली, 11 जनवरी, (वीएनआई) उत्तरी ध्रुव पर सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु तक एयर इंडिया की सबसे लंबी उड़ान पूरी करने के लिए सभी महिला कॉकपिट क्रू को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बधाई दी है।
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा, उत्तरी ध्रुव पर सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु तक एयर इंडिया की सबसे लंबी उड़ान पूरी करने के लिए सभी महिला कॉकपिट क्रू को बधाई। आपने देश को गौरवान्वित किया है। वहीं राहुल गांधी के अलावा नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी एयर इंडिया की महिला पायलटों को बधाई दी।
एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार उड़ान संख्या AI176 शनिवार को सैन फ्रांसिस्को से स्थानीय समयानुसार 8.30 बजे रवाना हुई और सोमवार को 3.45 बजे बेंगलुरु पहुंची। गौरतलब है कि यह महिला पायलटों द्वारा चलाई गई एयर इंडिया की सबसे लंबी डायरेक्ट फ्लाइट थी ।