लखनऊ, 11 जनवरी, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कन्नौज में एक कार्यक्रम में भाजपा नेतृत्व वाली यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज के फ़क़ीरपुरा गाँव में 'अखिलेश की चौपाल' कार्यक्रम में यूपी की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हम जनता को यह नहीं समझा पाए कि बीजेपी ने कितने गठबंधन किए हैं। आज कई पार्टियां उनका साथ छोड़ चुकी हैं। हम अपना गणित सही करने की कोशिश कर रहे हैं। इसका नतीजा गोरखपुर उपचुनाव में भी दिखा। हम किसी के खिलाफ नहीं है। बीजेपी ने जो गिनती ठीक कराना सिखाया हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं। हमने अपना गणित ठीक कर लिया है। इस कार्यक्रम के इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए। वहीं कार्यक्रम में अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से मौजूदा सांसद डिम्पल यादव भी मौजूद रहीं।
No comments found. Be a first comment here!