मुंबई, 29 अगस्त (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की ओर से हाथ से लिखा तारीफभरा नोट मिलने के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म 'बरेली की बर्फी' की टीम को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से भी तारीफ मिली है। हास्य व रोमांस से भरपूर फिल्म 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त को रिलीज हुई थी।
ईरानी ने आज ट्वीट किया, अश्विनी अय्यर को बधाई। पूरी टीम, खासकर राजकुमार राव और बिट्टी के माता-पिता का उम्दा काम..बेहतरीन संवाद। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने फिल्म के कलाकारों के शानदार अभिनय की तारीफ की थी। उन्होंने बाद में इसके कलाकारों राजकुमार राव और कृति सैनन की तारीफ करते हुए गुलदस्ते के साथ हाथ से लिखा एक नोट भी भेजा।
फिल्म में बिट्टी का किरदार निभाने वाली कृति ने आज ट्वीट किया, यह अपने आप में मील का पत्थर महसूस होता है। आप हमारी प्रेरणा रहे हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर। इसने वास्तव में मेरा दिन बना दिया। वहीं महानायक के हाथों से लिखा नोट मिलने के बाद राजकुमार राव भी अभिभूत दिखे। बाजार समीक्षक तरण आदर्श ने आज ट्वीट किया कि इस फिल्म ने देश में 24.67 करोड़ की कमाई कर ली है।
No comments found. Be a first comment here!