रायपुर, 09 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान को मजबूत करने आज अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा नोटबंदी का फैसला कर लोगों को बेवकूफ बनाया गया।
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के पखांजुर और कांकेर में जनसभा को सम्बोधित किया करते हुए फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार पर भी निशाना साधा और रैली में मौजूद लोगों से बीजेपी को हराने की अपील की। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राफेल डील का जिक्र किया जबकि नोटबंदी पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला कर लोगों को बेवकूफ बनाया गया। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने कुछ बिजनेसमैन दोस्तों का 3 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों की मदद नहीं की।
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अंबानी की कंपनी को दे दिया। मोदी सरकार ने 526 करोड़ का राफेल 1600 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी ने पूरी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया जबकि एचएएल पिछले 70 सालों से विमान बना रही है। वहीं राहुल ने पीएनबी घोटाले और विजय माल्या के विदेश भागने का जिक्र करते हुए कहा कि माल्या विदेश जाने से पहले अरुण जेटली से मिलकर गया। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पैसा लेकर भाग गए।
No comments found. Be a first comment here!