नई दिल्ली, 26 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए जांबाज जवानों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने शहर की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री फडणवीस और राज्यपाल ने मुंबई के 26/11 पुलिस मेमोरियल साइट पर पहुंच कर शहीदों को नमन किया इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार नदारद रहे।
गौरतलब है आज पूरा देश मुंबई में हुए आतंकी हमले की 11वीं बरसी पर अपने शहीदों को याद कर रहा है इसके अलावा इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों को भी लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
No comments found. Be a first comment here!