हैदराबाद, 03 नवंबर, (वीएनआई) तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार दौरान आज गढ़वाल में एक रैली में राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव और उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की मदद की। पिछले 5 सालों में केसीआर ने प्रधानमंत्री मोदी की काफी मदद की है। राहुल गांधी ने सभी ने नोटबंदी का विरोध किया लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दबाव में आकर इसकी तारीफ की। उन्होंने गब्बर सिंह टैक्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के 30 लाख योग्य युवा बेरोजगार हैं और वे रोजगार तलाश रहे हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि पिछले 5 सालों में केसीआर ने कितनी नौकरियां पैदा कीं ? राहुल गांधी ने आगे कहा कि 5 साल पहले तेलंगाना के लोगों ने बेहतर भविष्य का सपना देखा था लेकिन साढे़ चार साल बाद ये सपना कैसे टूटा? उन्होंने कहा कि जब तेलंगाना बना था तब राज्य पर कोई कर्ज नहीं था, लेकिन अब 2.5 लाख करोड़ का कर्ज है।
No comments found. Be a first comment here!