नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) सरकारी विमान कंपनी जेट एयरवेज आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है, वहीं कंपनी के मैनेजमैंट ने बीते शनिवार को आपातकाल आर्थिक मदद की मांग की है।
कंपनी की ओर से 400 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई है, ऐसे में अगर कंपनी को यह आर्थिक मदद नहीं मुहैया कराई जाती है तो जेट को अपनी सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ेगा। वहीं उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की बात कही है, जिसमे बढ़ते किराए और विमानों की उड़ान को रद्द किए जाने का मुद्दा शामिल है।
सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके लिखा है कि उन्होंने जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा के लिए उड्डयन मंत्रालय के सचिव को निर्देशित किया है, जिसमे मुख्य रूप से अन्य विमान कंपनियों की तुलना में जेट एयरवेज का बढ़ता किराया, विमानों की उड़ान को रद्द किए जाने का मामला शामिल है।
No comments found. Be a first comment here!