मुंबई, 3 जनवरी, (वीएनआई) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंकाई टीम को 2 रनों से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162/5 रन बनाए। भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने 41 रन, ईशान किशन ने 37 रन और अक्षर पटेल ने 31 रन का योगदान दिया। इसके आलावा कप्तान पंड्या ने भी 29 रन बनाये। श्रीलंका के लिए दिलशान, तीक्षणा, करुणारत्ने, डी-सिल्वा और हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद भी 160 रन बनाकर आउट हो गई और यह मुक़ाबला मात्र दो रन से हार गई। श्रीलंका की तरफ से कप्तान शनाका ने 45 रन, करुणारत्ने ने नाबाद 23 रन बनाये। भारत की तरफ से शिवम् मावी ने चार विकेट लिए, इसके आलावा उमरान मालिक और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। गौरतलब है वानखेड़े में भारत ने सबसे कम टी20 स्कोर डिफेंड किया है। वहीं मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
No comments found. Be a first comment here!