नई दिल्ली, 07 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में कोरोना के कुल मामले 2.46 लाख के पार हो गए है। वहीँ अभी तक 6929 मौतें हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,971 मामले सामने आ चुके हैं, इस दौरान देश में 287 मरीजों की मौत हुई है। वहीँ कुल 2,46,628 मामले हैं, जिनमें से 1,20,406 सक्रीय है और 1,19,293 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि भारत विश्व का पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। गौरतलब है भारत में सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 1190, इसके बाद दिल्ली में 708 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!