नई दिल्ली, 16 जनवरी, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मेगा रैली में राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी शामिल नहीं होंगे।
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 19 जनवरी को विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए महारैली का आयोजन किया है। इस रैली में ममता बनर्जी ने सभी प्रमुख विपक्षी दलों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। लेकिन एक जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी की इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा कि उनकी जगह कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस रैली में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती के भी इसमें शामिल होने को लेकर साफ तौर से कुछ नहीं कहा गया है। इसे विपक्ष को एकजुट करने की उनकी कवायद को झटका माना जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!