कुआलालंपुर, 14 दिसम्बर (वीएनआई)| एशियाई देशों की कंपनियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि देश में निवेश करने का यह एक अनुकूल समय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा, भारत निवेश के लिए केवल एक बेहतर गंतव्य ही नहीं है, बल्कि भारत में निवेश करने का फैसला हमेशा सही होता है। हम उनका स्वागत करते हैं, जो अभी तक भारत में नहीं हैं। मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था के स्तर पर भी यह एक होने का समय है। हम सबसे ज्यादा खुले तथा एकीकृत अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। अपनी सरकार के भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने वाले कुछ उपायों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने हालिया नोटबंदी के फैसले का भी जिक्र किया, जिससे बीते एक महीने में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा, हम अब डिजिटल तथा कैशलेस अर्थव्यवस्था में प्रवेश कर रहे हैं। वर्तमान में काला धन तथा भ्रष्टाचार को खत्म करना मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर है।