निर्माता अबीस रिजवी की इस्तांबुल आतंकी हमले में मौत, बॉलीवुड ने जताया दुख

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Jan 2017 | मनोरंजन
altimg
मुंबई, 2 जनवरी (वीएनआई) बॉलीवुड फिल्म निर्माता अबीस रिजवी भी इस्तांबुल के नाइटक्लब में नए साल की पार्टी के दौरान बीते शनिवार देर रात हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले 39 लोगों में शामिल हैं। गौरतलब है नाइटक्लब में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक बंदूकधारी ने शनिवार देर रात गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 अन्य घायल हो गए। निर्माता भी गोलीबारी की चपेट में आ गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि रिजवी हमले में जान गंवाने वाले दो भारतीयों में एक हैं। श्री रिजवी पूर्व राज्य सभा सांसद अख्तर हुसैन रिजवी के पुत्र थे, वे तथा गुजरात की रहने वाली खुशी शाह इस हमले मे मारी गई जो कि आतंकी हमले के वक्त उस नाईट क्ल्ब मे नये साल की जश्न की पार्टी मे मौजूद थे, हमलावर सांता क्लॉज के हुलिये मे था और उसने वहा अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमे ३९ लोग मारे गये और लगभग ७० घायल हो गये मरने वालो मे १६ विदेशी भी थे.यह क्लब वहा के एलीट क्लब माना जाता है. हमले के वक्त वहा लगभग ७०० लोग मौजूद थे हमले में साल 2014 की फिल्म 'रोर' के निर्माता रिजवी की मौत की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड शोकाकुल है। मधुर भंडारकर, पूजा भट्ट और रवीना टंडन जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने रिजवी की मौत पर शोक जताया। रवीना टंडन - अबीस हम आपको याद करेंगे। मेरे प्रिय मित्र आपकी आत्मा को शांति मिले। हम अपको प्यार करते हैं। आपने हमारे जीवन और दिलों में एक खालीपन सा छोड़ दिया है। मधुर भंडारकर - लंबे अर्से से दोस्त रहे अपने प्रिय मित्र अबीस रिजवी की इस्तांबुल हमले में हुई मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं। पूजा भट्ट - इस्तांबुल हमले में अबीस रिजवी की मौत होने की खबर सुनकर टूट सी गई हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। आपकी अत्मा को शांति मिले। शमा सिकंदर ने भी रिजवी की मौत पर शोक व आश्चर्य जताते हुए कहा कि 'जीवन क्षणभंगुर है। वहीं फिल्म 'रोर' की अभिनेत्री नोरा फातेही ने कहा कि वह अबीस की मौत के बारे में सुनकर सदमे में हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india