नई दिल्ली, 12 मार्च, (वीएनआई) जाने माने अर्थशास्त्री और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि यस बैंक मुश्किल में है, इसका पता काफी समय से चल रहा था। उन्होंने साथ ही कहा बैंक को संकट से बचाने के लिए प्लान तैयार करने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध था।
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बीते बुधवार को कहा कि यस बैंक ने हमें पर्याप्त मौकों पर बताया कि उसके सामने दिक्कतें हैं। जाहिर है योजना तैयार करने के लिए पर्याप्त समय था। मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सबसे अच्छी योजना मिली है। मैं चीजों को विस्तार से नहीं जानता हूं। इसलिए कोई दूसरा अनुमान नहीं लगा रहा हूं। राजन ने आगे कहा कि बैंकों की बैलेंस शीट की सफाई की अनिच्छा के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की समस्याएं लंबी खिंच रही हैं। यह काम आपात स्तर पर किए जाने की जरूरत है, ऐसा नहीं हुआ तो निजी बैंक छोड़िए सरकारी बैंक भी लोगों का विश्वास खो देंगे। गौरतलब है रघुराम राजन बीते कुछ समय से लगातार भारत की अर्थव्यवस्था और बैंकिंग सिस्टम को लेकर चिंता जता रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!