कटक, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज बाराबाती स्टेडियम पर खेला जा रहा है, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने ख़राब प्रदर्शन के बल पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 93 रन का लक्ष्य दिया।
इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डूप्लेशिस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने एक बदलाव करते हुए तेज़ गेंदबाज श्रीनाथ अरविन्द की जगह हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया। वंही दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव कर मार्चेट डी लांज के स्थान पर एल्बी मोर्कल को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 17.2 ओवर में 92 रन बनाये। रोहित ने 22 और रैना ने 22 रन बनाये। भारत ने पहले पावरप्ले में 35/2 रन बना लिए थे। मोरीस ने शिखर धवन को 11 के योग पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। उसके बाद विराट कोहली मात्र एक रन बनाने के बाद रन चुराने की होड़ में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। पॉवरप्ले के बाद पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा भी 22 रन बनाने के बाद रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए और रोहित की बड़ी पारी खेलने की चूक के साथ ही भारत के विकटो की झड़ी लग गई । जल्दी ही रबादा की गेंद पर पिछले मैच की तरह ही रायडू इस बार भी बिना खाता खोले ही बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए और मोर्कल ने भी कप्तान धोनी को 5 रन पर विकेट के पीछे लपकवा कर 67 के योग पर आधी टीम पवेलियन भेज दी थी।
उसके बाद ताहिर ने पहले रैना को 22 रन पर आउट कर भारत की एकमात्र बल्लेबाज़ी की उम्मीद भी विराम लगाया और फिर हरभजन की शून्य पर गिल्लियां उड़ाकर भारत को बड़ा झटका दिया। उसके बाद अक्षर पटेल 9 रन और भुवनेश्वर कुमार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। अंत में मॉरिस ने आश्विन को 11 रन पर बोल्ड कर भारत की पारी का 17.2 ओवर में अंत किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोकरल ने तीन विकेट लिए, इमरान ताहिर और मौरिश ने दो -दो विकेट लिए।